लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

इस बार सिरमौर में उगा 22500 मीट्रिक टन कुफरी ज्योति आलू, देशभर की मंडियों में बनी जबरदस्त डिमांड

किन्नौर विधानसभा क्षेत्र को मुख्यमंत्री ने दी करोड़ो की सौगात

PRIYANKA THAKUR | 9 अक्तूबर 2022 at 5:43 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / किन्नौर

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज ‘प्रगतिशील हिमाचल: स्थापना के 75 वर्ष’ कार्यक्रमों की श्रृंखला में किन्नौर जिला के टापरी के समीप छोल्टू में आयोजित समारोह के दौरान किन्नौर विधानसभा क्षेत्र के लिए लगभग 62 करोड़ रुपये लागत की 23 विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। 

 मुख्यमंत्री ने छोल्टू में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश की स्वतंत्रता में अतुलनीय योगदान देने वाले सेनानियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए हर घर तिरंगा अभियान चलाया जिसे देश सहित हिमाचल में भी अपार समर्थन मिला। उन्होंने कहा कि हिमाचल भी अपने गठन के 75वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है और राज्य की उन्नति व समृद्धि में योगदान देने वाले यहां की मेहनतकश व ईमानदार जनता तथा नेतृत्व का आभार व्यक्त करने के लिए ‘प्रगतिशील हिमाचलः स्थापना के 75 वर्ष’ कार्यक्रम राज्य सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में हमें देश की भावनाओं को समझने एवं जोड़ने वाला नेतृत्व प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत का गौरव बढ़ा है और कोरोना महामारी के दौरान भी उनके सशक्त नेतृत्व में भारत में स्वदेशी वैक्सीन निर्मित करने के साथ ही विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भी सफलतापूर्वक संचालित किया गया। उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण में शत-प्रतिशत लक्ष्य सबसे पहले प्राप्त करने के लिए किन्नौर जिला की जनता को बधाई देते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से हिमाचल ने कोविड की पहली व दूसरी डोज सबसे पहले लगाने में देश भर में अव्वल स्थान हासिल किया। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी दल शायद प्रदेश सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों से परेशान हो चुके हैं और छोटे-बड़े आदमी की बात कहकर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि इतिहास साक्षी रहा है कि बहुत से बड़े कार्य छोटे लोगों के द्वारा ही संपन्न किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार का नेतृत्व गरीब के करीब रहकर कार्य करने को अपना ध्येय मानता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं भी गरीबी को बहुत करीबी से महसूस किया है और वंचित वर्ग के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री सहारा योजना, हिम केयर, मुख्यमंत्री शगुन योजना इत्यादि बहुत सी योजनाएं इसी संकल्प के साथ प्रारंभ की हैं।

जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा किन्नौर जिले में वर्ष 2008 से लंबित वन अधिकार अधिनियम (एफआरए) के 344 मामले स्वीकृत किए गए हैं। यह इस जनजातीय जिले को लोगों के लिए प्रदेश सरकार की एक बड़ी राहत है। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत वित्त वर्ष 2022-23 में किन्नौर जिला के लिए 140 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है जो पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 35 करोड़ रुपये अधिक है। 

 मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 42.15 करोड़ रुपये की 18 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण किए, जिनमें तहसील सांगला की ग्राम पंचायत रिशवाल में 56 लाख रुपये की जलापूर्ति योजना सांगला कण्डा, होलदो नाला से रिस्पा गांव के लिए सिंचाई योजना का 1.42 करोड़ रुपये का जीर्णोंद्धार कार्य, तहसील मुरंग की ग्राम पंचायत जंग्गी में जंग्गी विश्राम गृह से खारोडो ऑर्चड के लिए 1.25 करोड़ रुपये की सिंचाई योजना, तहसील मुरंग के अकपा उपमण्डल में 70 लाख रुपये लागत के सहायक अभियन्ता कार्यालय व आवास शामिल है।

वही, रूकटी (सांगला) में 1.66 करोड़ रुपये का 22 केवी नियंत्रण प्वांइट डुमटी में सीमावर्ती क्षेत्रों के विद्युतीकरण के लिए 3 करोड़ रुपये की 22 केवी एचटी लाइन, ऋषि डोगरी में सीमावर्ती क्षेत्रों के विद्युतीकरण के लिए 2.47 करोड़ रुपये की 22 केवी एचटी लाइन, लुकमा-1 में सीमावर्ती क्षेत्रों के विद्युतीकरण के लिए 56 लाख रुपये की 22 केवी एचटी लाइन, लुकमा-2 में सीमावर्ती क्षेत्रों के विद्युतीकरण के लिए 98 लाख रुपये की 22 केवी एचटी लाइन, सांगला में 93 लाख रुपये की मल्टीपर्पज पार्किंग, एक करोड़ रुपये लागत की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला न्यूगलसेरी, पूह में 1.42 करोड़ रुपये लागत का बस अड्डा तथा रिकांगपिओ में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के लिए 1.20 करोड़ रुपये लागत के टाइप-2 आवास शामिल है।

 मुख्यमंत्री ने 19.84 करोड़ रुपये की पांच विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास भी किए। इनमें तहसील कल्पा में रिकांगपिओ और समीप के क्षेत्रों के लिए 15.54 करोड़ रुपये के जलापूर्ति योजना के स्रोत सुदृढ़ीकरण का कार्य, ग्राम पंचायत निचार में ईएमआरएस स्कूल निचार के लिए 1.13 करोड़ रुपये लागत का मल निकासी संयंत्र, ग्राम पंचायत असरंग में स्टेजिंग हट का 1.30 करोड़ रुपये का पुनः निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत पूह में 98 लाख रुपये की लोअर पूह कुहल सिंचाई योजना तथा ग्राम पंचायत पूह में सिंचाई योजना पूह कुलह के 89 लाख रुपये की लागत से कमान्द एरिया विकास कार्य का शिलान्यास शामिल है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]