POWERCUT1

काला अंब विद्युत उपमंडल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में इस दिन रहेगा पावर कट

HNN / नाहन

कालाअंब विद्युत उपमंडल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में रविवार यानि 20 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक पावर कट रहेगा। उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की।

जानकारी देते हुए सहायक अभियंता वीरेंद्र कुमार भारद्वाज ने बताया कि रविवार को कालाअंब, मैनथापल, त्रिलोकपुर, खैरी, मीरपुर कोटला, नागल सकेती, कौंथरों, मोगीनंद, पालियों, गुमटी, बर्मा पापड़ी, कौलावालांभूड, खंदा क्यारी, जोहड़ों, भंडारीवाला, जंगलाभूड़ में विद्युत आपूर्ति बाधित होगी।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: