लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कालाअंब लघु उद्योग भारती की नई टीम गठित, अखिल महेश्वरी बने प्रधान

Shailesh Saini | 16 जुलाई 2025 at 9:36 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सर्वसम्मति से हुआ चुनाव, दान सिंह महासचिव और कृष्ण पारीक कोषाध्यक्ष नियुक्त

हिमाचल नाऊ न्यूज़ कालाअंब

हिमाचल प्रदेश लघु उद्योग भारती की कालाअंब इकाई का चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान हिमाचल टरपेंनटाइन उद्योग के अखिल महेश्वरी को सर्वसम्मति से इकाई का नया प्रधान चुना गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उनके नेतृत्व में एक नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें विभिन्न पदों पर उद्योग जगत के सक्रिय सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वरिष्ठ उप-प्रधान के रूप में तरूश गुप्ता (खाटू जी इंडस्ट्री), विकास कासल (राजश्री फैब्रिक), राजीव तिवारी (एलनोवा फार्मा), और सुशील कुमार भार्गव (ईडो फार्मा कैम) को मनोनीत किया गया है।

इंडो हर्बल के दान सिंह को महासचिव का महत्वपूर्ण जिम्मा सौंपा गया है।इसके अतिरिक्त, जय गणेश पैकर्स के अमन दुग्गल, जेनेसिस फार्मा के संयम खुराना, माइक्रो पेट टेक्नोलॉजी के अजय गर्ग, और सिरमौर पैकर्स के रितेश गर्ग को संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।

केसी पारीक और किशन कनकणी को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि नवरत्न देव शर्मा इकाई के कानूनी सलाहकार होंगे।

अखिल महेश्वरी का संकल्प:

उद्योगों की समस्याओं का होगा समाधाननवनियुक्त प्रधान अखिल महेश्वरी ने अपनी नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नई इकाई का मुख्य उद्देश्य कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगपतियों की समस्याओं का प्रभावी समाधान ढूंढना है।

उन्होंने सभी उद्योगपतियों को साथ लेकर चलने और लघु उद्योगों के हितों के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प दोहराया। महेश्वरी ने कहा, “हमारा प्रयास रहेगा कि कालाअंब के लघु उद्योगों को विकास की नई ऊँचाइयों तक ले जाया जाए और उनकी हर संभव मदद की जाए।

कोषाध्यक्ष कृष्ण पारीक का आह्वान:

मिलकर करेंगे विकासनवनियुक्त कोषाध्यक्ष कृष्ण पारीक ने कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगे और इकाई के वित्तीय प्रबंधन को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

उन्होंने सभी सदस्यों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही लघु उद्योग भारती कालाअंब एक मजबूत और प्रभावी मंच बनकर उभरेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि नई कार्यकारिणी उद्योगपतियों की आकांक्षाओं को पूरा करने में सफल होगी।

इस सर्वसम्मत चुनाव से कालाअंब के लघु उद्योग जगत में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है और उद्योगपतियों को उम्मीद है कि नई टीम उनके विकास और समस्याओं के समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]