लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कालाअंब पुलिस ने ट्रक से बरामद की शराब की बड़ी खेप : चालक फरार

PARUL | 7 अक्तूबर 2024 at 8:58 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/कालाअंब

जिला सिरमौर की कालाअंब पुलिस ने एक ट्रक से शराब का बड़ा जखीरा बरामद करने में सफलता हासिल की है।हालांकि, चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने ट्रक से भारी मात्रा में अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब को बरामद कर कब्जे में ले लिया है।पुलिस के अनुसार कालाअंब पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान बीती रात करीब डेढ़ बजे मैनथापाल से मोगीनंद की तरफ मौजूद थी। इसी बीच सामने से एक ट्रक आया, जिस पर तरपाल लगी हुई थी। चालक पुलिस की गाड़ी को देखकर एक दम से ट्रक को रोक खुद शर्मा ढाबे के बाहर ग्राहकों की भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया, जिसकी आसपास काफी तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिला।

पुलिस ने शक के आधार पर ट्रक की जांच की। ट्रक नंबर यूपी13सीटी-3629 के केबिन में बरामद RC के अनुसार यह ट्रक बबलू पुत्र नथवा सिंह निवासी मकान नंबर 64 भगवानपुर रावनी कतिरी बांगर, जिला बुलंदशहर (उत्तरप्रदेश) के नाम पर पाया गया।पुलिस ने जब गवाहों के सामने ट्रक की तिरपाल खोलकर चेक किया गया, तो अंदर सील्ड बोरु मौजूद पाए गए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बोरों के बीच में शराब की गत्ता पेटियां दिखाई दी, जिनमें से कुछ पेटियों को खोलकर चेक करने पेटियों के अंदर शराब बरामद हुई, जो काफी मात्रा में थी। काउंटिंग करने पर ट्रक से 180 पेटियां मिली। इनमें से 95 गत्ता पेटियों के अंदर 12/12 बोतल शराब अंग्रेजी यानी कुल 1140 बोतल और 85 पेटियों के अंदर 24/24 अधिया शराब अंग्रेजी कुल 2040 बरामद हुए।उधर, एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कालाअंब में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और मामले में आगामी जांच जारी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें