HNN/ कालाअंब
जिला सिरमौर के कालाअंब इलाके में पुलिस ने दो युवकों को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 19.116 किलोग्राम भुक्की (चूरापोस्त) कब्जे में लेकर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने अदालत के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना कालाअंब की एक टीम टोका साहिब गुरुद्वारा मीरपुर कोटला के समीप गश्त पर मौजूद थी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि मोटरसाइकिल नंबर HP71-3933 पर दो लोग भुक्की/चूरापोस्त लेकर पहुंच रहे हैं। लिहाजा, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकल पर सवार इलसाद खान निवासी गांव व डाकघर त्रिलोकपुर (सिरमौर) और हैप्पी निवासी गावं पीर स्थान डाकघर नालागढ़, जिला सोलन के कब्जे से 19.116 किग्रा चूरापोस्त की खेप बरामद की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके बाद आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना कालाअंब में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। उधर, एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि दोनों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में आगामी कार्रवाई में जुटी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group