HNN / सोलन
सोलन में आज कालका-शिमला एनएच पर दो वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं जिन्हें लोगों की मदद से इलाज के लिए धर्मपुर ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर कार PB 65 AJ-7671 कालका से सोलन की तरफ जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे टैम्पो HP12N-3647 की कार से जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे के बाद कार में सवार चारों व्यक्तियों समेत टैम्पो में सवार दो व्यक्तियों को चोटें आई हैं, जिन्हे इलाज के लिए सीएससी धर्मपुर ले जाया गया है। वही , पुलिस को जैसे ही हादसे की सूचना मिली उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायलों के बयान दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
Join Whatsapp Group +91 6230473841