HNN/ काँगड़ा
मशोबरा के अंतर्गत गुम्मा से सटे बाली गांव के समीप एक कार हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में चालक की मृत्यु हुई है जिसकी शिनाख्त शिमला के जुबिडी मांजू निवासी बेसर सिंह पुत्र रेवा सिंह के रूप में हुई है।
डीएसपी हैडक्वार्टर कमल किशोर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बेसर सिंह कार (एचपी 63-7585) में सवार होकर कहीं जा रहा था। इसी दौरान अचानक ही बाली गांव के समीप चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और उसके कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
बताया कि ढली पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया तथा व्यक्ति को वाहन से बाहर निकाला परंतु तब तक वह दम तोड़ चुका था।