HNN/काँगड़ा
देहरागोपीपुर (कांगड़ा) में शुक्रवार शाम को एक कार और स्कूटी के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कूटी सवार दंपती सहित पांच लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना सुनहेत में हुई जब पूर्ण चंद और उनकी पत्नी संतोष कुमारी स्कूटी पर कथोग से लौट रहे थे और विपरीत दिशा से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार अनियंत्रित होकर पलट गई और स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार दंपती और कार में सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल देहरा पहुंचाया गया, जहां से स्कूटी सवार दंपती को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कार सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं।डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने बताया कि मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group