HNN/ सोलन
जिला सोलन में पुलिस की विशेष जांच टीम ने थाना धर्मपुर क्षेत्र में 2 युवकों को चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गौरव कुमार (21) निवासी बठोल गांव, धर्मपुर व हरविन्द्र मेहरा (24) निवासी टनल नंबर 24, नौन गांव के रूप में हुई है। आरोपियों को चार दिन की पुलिस हिरासत में रखा गया है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस की टीम धर्मपुर क्षेत्र में गश्त पर मौजूद थी। इस दौरान टीम को सूचना मिली कि गाड़ी सवार 2 युवकों के पास नशीला पदार्थ हो सकता है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने मुकाम टोल प्लाजा सनवारा के समीप नाका लगाया। इस दौरान परवाणू की ओर से धर्मपुर की तरफ आ रही एक ऑल्टो के10 कार को जांच के लिए रुकवाया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कार में 2 युवक सवार थे, जोकि पुलिस को देखकर घबरा गए। जब शक के आधार पर उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 7.24 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना धर्मपुर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group