HNN / मंडी
जिला मंडी में पुलिस टीम लगातार नशे का व्यापार करने वालों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में करसोग पुलिस ने दो लोगों के कब्जे से चिट्टे की खेप बरामद की है। आरोपियों की पहचान दुनी चंद पुत्र जयप्रकाश और विमल किशोर पुत्र मानसिंह के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक कार में नशे की खेप है और उसमें बैठे दो लोग उसकी सप्लाई करने जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने नाका लगाया और कार नंबर एचपी 30A 1481 को तलाशी के लिए रुकवाया। गाड़ी में बैठे दोनों व्यक्ति पुलिस को देख कर घबरा गए। पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो सीट के नीचे से एक लिफाफा बरामद हुआ।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस ने जब लिफाफे को खोला तो उसमें छोटी-छोटी पुड़िया रखी हुई थी जिसमें चिट्टा रखा हुआ था। जब इसे तोला गया तो इसका वजन 6.77 ग्राम पाया गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों सहित गाड़ी को कब्जे में लिया। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि पुलिस दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group