HNN / पांवटा साहिब
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में शुभ खेड़ा मार्ग पर दो बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। यह घटना बीती रात उस वक्त पेश आई जब बाइक चालक कार को ओवरटेक कर रहा था। दुर्घटना में घायल युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार 52 वर्षीय अजाने ईशरार पुत्र अखलाख निवासी गांव कुलाहल विकास नगर ने पुलिस को सूचना दी कि जब वह अपनी दुकान पर फल बेच रहा था तो उसी दौरान एक कार बेहडेवाला की ओर से पांवटा जा रही थी। इसी बीच एक मोटरसाइकिल गाड़ी के पीछे से तेज रफ्तार में आया और कार को ओवरटेक करने लगा। इसी दौरान वह सामने से आ रही बाइक से जा टकराया जिससे दोनों मोटरसाइकिल पर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। उधर, डीएसपी पांवटा बीर बहादुर ने बताया कि दुर्घटना में घायल 6 युवकों को प्राथमिक उपचार देने के बाद इलाज के लिए रैफर किया गया है। वही , पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।