HNN/ काँगड़ा
देहरा थाना के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक व्यक्ति ने उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज टांडा में दम तोड़ दिया है। मृतक की पहचान चरण सिंह (69) निवासी धायड़ा-सुनेहत के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चरण सिंह 15 अक्तूबर को जब पैदल जा रहा था तो एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। कार की टक्कर से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। यहां व्यक्ति एक हफ्ते तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ता रहा और अब आखिरकार उसने दम तोड़ दिया।