लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

काजा-कुल्लू के बीच बस सेवा 111 दिन बाद बंद

Published ByPARUL Date Oct 22, 2024

HNN/कुल्लू

काजा-कुल्लू के बीच निगम की बस सेवा 111 दिन के बाद बंद कर दी गई है। इस बस सेवा को एक जुलाई को शुरू किया गया था और अब सड़क की स्थिति को देखते हुए निगम प्रबंधन ने 19 अक्तूबर से बस सेवा को बंद कर दिया है।

इस बस सेवा के बंद होने से स्पीति और मनाली, कुल्लू की ओर आवाजाही करने वाले घाटी के लोगों सहित पर्यटकों को टैक्सियों का सहारा लेना होगा। बस में लोग काजा से मनाली तक 420 रुपये किराया देकर पहुंचते थे, लेकिन अब उन्हें टैक्सियों में प्रति सीट 1300 रुपये खर्च कर पहुंचना होगा।

निगम से मिली जानकारी के अनुसार कुंजम दर्रा के आसपास कुछ जगहों पर सड़क पर पानी जम रहा है, जिस कारण यात्रियों की जान को जोखिम में नहीं डाला जा सकता। बस सेवा बंद होने से टैक्सी ऑपरेटर इस रूट पर सेवाएं देंगे। एचआरटीसी केलांग डिपो के अड्डा प्रभारी रतन लाल ने बताया कि 19 अक्तूबर से काजा-कुल्लू के बीच बस संचालन बंद किया है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841