लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कांसर में शहीद रोत्तम लाल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज

Shailesh Saini | 7 अप्रैल 2025 at 6:16 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

उद्घाटन मैच नड़ासी और यंग भामडू के बीच खेला गया

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन

जिला सिरमौर के धारटीधार इलाके की कांसर पंचायत के खेल मैदान में सोमवार को शहीद रोत्तम लाल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ।इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच नड़ासी और यंग भामडू के बीच खेला गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

भामडू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में नड़ासी के समक्ष 4 विकेट खोकर 89 रनों का लक्ष्य रखा। टीम की ओर से पारुल ने सर्वाधिक 47 रन और राजेश ने 23 रनों का योगदान दिया।

जवाब में नड़ासी की पूरी टीम 50 रनों पर सिमट गई। यंग भामडू की ओर से गेंदबाजी करते हुए सौरव ने 4, जबकि पारुल और निखिल ने 2-2 विकेट चटकाए। यंग भामडू ने 39 रनों से ये मैच अपने नाम कर अगले दौर में प्रवेश किया।

इसके बाद दूसरा मैच एस.सी.के. बगना और लक ब्वाय चांस के बीच हुआ, जिसमें एस.सी.के. बगना की टीम ने अपने 5 विकेट खोकर निर्धारित 8 ओवरों में 127 रनों का लक्ष्य खड़ा किया।

टीम की ओर से जेपी ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। नवदीप और पंकज ने 28-28 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए लक ब्वाय चांस की ओर से बॉबी और सोमदत्त ने 2-2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए लक ब्वाय चांस की टीम 82 रन बना पाई। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए देवांश ने 23 रनों का योगदान दिया। एस.सी.के. बगना ने 45 रनों से जीत दर्ज की।इससे पूर्व बिरला पंचायत के पूर्व प्रधान सुनील शर्मा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

इस दौरान आयोजकों सहित पंचायत के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने आयोजक श्री दुर्गा नवयुवक मंडल को अपनी एच्छिक निधि से 31,000 रुपए की सहयोग राशि प्रदान की। इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने के संदेश दिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]