लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कांधी से मिन्द्रा के बीच निश्चित अवधि के लिए बंद रहेगी वाहनों की आवाजाही

PARUL | 20 नवंबर 2024 at 2:50 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने जारी किए दिशा निर्देश

Himachalnow/चंबा

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने मोटर वाहन अधिनियम-1988 की धारा 115 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए कांधी से मिन्द्रा सम्पर्क सड़क मार्ग के निर्माण कार्य को लेकर कांधी से मिन्द्रा के बीच निश्चित अवधि के लिए वाहनों की आवाजाही को बंद करने के दिशा निर्देश जारी किये है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए 31 दिसम्बर तक प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक कांधी से मिंद्रा तक संपर्क सड़क पर वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किया है।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग मंडल भरमौर द्वारा सूचित किया है कि पवित्र मणिमहेश यात्रा के दौरान वाहनों की अधिक आवाजाही के कारण कांधी से मिन्द्रा तक सम्पर्क सड़क का निर्माण कार्य रोक दिया गया था तथा अब यह कार्य पुनःआरम्भ किया जा रहा है। जिसमें निर्माणाधीन सड़क का 120 मीटर हिस्से में निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 280 मीटर हिस्से में कटिंग का कार्य अभी भी जारी है जिसके लिए और समय की आवश्यकता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]