लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कांटी मशवा सड़क हादसे में घायल हुए एक अन्य युवक ने तोड़ा दम

Ankita | 13 मई 2024 at 1:12 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

मृतकों की संख्या हुई 2, अन्य तीन घायलों का अस्पताल में उपचार जारी

HNN/ पांवटा साहिब

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के कांटी मशवा में हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या दो पहुंच गई है। हादसे में घायल एक अन्य युवक ने हरियाणा के मुलाना अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि तीन घायल उपचाराधीन हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। बता दें कि बीते दिन रविवार को पांवटा साहिब से पांच युवक कांटीमश्वा घूमने गए थे। लौटते वक्त उनकी कार कांटी मशवा के समीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

हादसे में गाड़ी में सवार अजय चौधरी (22) पुत्र सतीश कुमार निवासी गांव ज्वालापुर, मनीष कुमार (29) पुत्र जगदीश सिंह निवासी गांव अमरगढ़, अनिश कुमार (26) पुत्र जगदीश सिंह निवासी गांव अमरगढ़, सौरभ चौधरी (22) पुत्र रघुवीर सिंह निवासी सूरजपुर और प्रदीप कुमार (28) पुत्र फूल सिंह निवासी अमरगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, यहां चिकित्सकों ने प्रदीप कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया।

जिला हरियाणा के मुलाना अस्पताल में उपचार के दौरान अजय चौधरी ने भी दम तोड़ दिया। डीएसपी अदिति सिंह ने बताया कि हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि अजय चौधरी की मौत एमएमयू मुलाना (हरियाणा) में उपचार के दौरान हुई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें