HNN/ नाहन
जिला सिरमौर के नाहन के विक्रमबाग़ में कांग्रेस सेवा दल के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर विक्रमबाग़ के पंचायत भवन में लगाया गया। यह शिविर प्रदेश कांग्रेस सेवा दल सचिव हरप्रीत कौर और जिला अध्यक्ष सुनीता की अध्यक्षता में लगाया गया।
डॉ. वाईएस परमार गवर्नमेंट कॉलेज की डॉक्टर सी जसवाल और डॉक्टर राजेश शर्मा उपस्थित थे। उन्होंने यहां उपस्थित लोगों को रक्तदान के महत्व से भी अवगत कराया। प्रदेश सचिव हरप्रीत कौर ने बताया कि शिविर में 35 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। गौरतलब यह है कि रक्तदान करने से शरीर में किसी भी तरह की कमजोरी या खून की कमी नहीं होती बल्कि 24 घंटे के भीतर ही शरीर उस कमी को पूरा कर लेता है।
रक्तदाताओं को कांग्रेस सेवा दल की और से फल तथा अन्य सामग्री भी वितरित की गई। इस अवसर पर जिला सचिव गफ्फार खान, यंग ब्रिगेड आमिर खान, प्रदेश मेंबर गुलशन खान, सपना, अलका, मुस्कान, सौम्या, अनीता, बबली, अमृता, शमशीरा, ममता, पिंकी, बिट्टू, हरभजन, संजीव, गुड्डू आदि सदस्य उपस्थित थे।