विधानसभा में उठाएंगे संगड़ाह कॉलेज के छात्रों का मुद्दा
HNN/ संगड़ाह
राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा की गई 24 घंटे की भूख हड़ताल हालांकि शनिवार को समाप्त हो चुकी है, मगर उक्त मुद्दे पर सियासत जारी है। प्रदर्शनकारी छात्रों के समर्थन में स्थानीय कांग्रेस विधायक विनय कुमार खुलकर सामने आ गए हैं। विधायक ने ददाहू में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक तरफ जहां गत 13, नवंबर को क्षेत्र के नौहराधार में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा कर डाली, वहीं रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र में मौजूद 3 महाविद्यालयों मे टीचिंग स्टाफ के 50 फीसदी के करीब खाली पदों को भरने की कोशिश नही की।
कांग्रेस विधायक ने कहा कि, एनएसयूआई संगड़ाह इकाई का मुद्दा वह विधानसभा में उठाएंगे। उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर को सलाह दी कि, नौहराधार से करोड़ों की जिन परियोजनाओं के उद्घाटन किए गए, उन्हे स्वयं जाकर मुख्यमंत्री को देखना चाहिए था। विनय कुमार ने कहा कि, जयराम सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई है, इसलिए प्रदेश में गत माह हुए विधानसभा उपचुनाव में चारों सीटों पर जनता ने भाजपा को हराया है। गौरतलब है कि, राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में छात्र संगठन एनएसयूआई के 12 छात्र-छात्राओं ने 24 घंटे की भूख हड़ताल की थी।
एनएसयूआई संगड़ाह इकाई के पदाधिकारियों व विधायक के अनुसार 5 दिन में खाली पद न भरे जाने पर एनएसयूआई द्वारा फिर से आंदोलन तेज किया जाएगा। गौरतलब है कि, यहां खाली पड़े विभिन्न पदों के मुद्दे पर गत 11 से 16 फरवरी तक विद्यार्थी परिषद द्वारा भी क्रमिक भूख हड़ताल की गई थी, मगर उस दौरान भी केवल प्रतिनियुक्ती पर तीन एसिस्टेंट प्रोफेसर भेज कर सिरमौर जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल द्वारा हड़ताल खुलवाई गई।
महाविद्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार यहां पर वर्तमान में पढ़ाए जा रहे 22 विषय के लिए केवल 11 शिक्षक मौजूद हैं। इनमें से 2 पीटीए पर अस्थाई रूप से तैनात है तथा 2 लंबी छुट्टी पर है। कार्यवाहक प्रचार्य डॉ. देवराज शर्मा ने बताया कि, राजनीतिक शास्त्र के प्रवक्ता का हाल ही में तबादला हुआ है तथा उनके स्थान पर ट्रांसफर शिक्षक द्वारा ज्वाइनिंग किया जाना शेष है।