सिरमौर
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस के मंत्री चंद्र कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें अपनी पाकिस्तान समर्थक बयानबाजी पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
डॉ. बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं, जिसमें भारतीय सेना के साहस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीति को सलाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटनाओं के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला कर उन्हें नष्ट किया था। ऐसे में कांग्रेस के मंत्री का पाकिस्तान की तरफदारी करना न केवल निंदनीय है, बल्कि अक्षम्य अपराध भी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पाकिस्तानियों को प्रदेश से बाहर निकालने की मांग
भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने हिमाचल प्रदेश में रह रहे पाकिस्तानी, बंगलादेशी और रोहिंग्याओं को बाहर निकालने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। बिंदल ने कहा कि भाजपा ने 17 जिलों में धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा था, जिसमें इन घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें प्रदेश से बाहर निकालने की मांग की गई थी।
बढ़ते नशे पर भी उठाए सवाल
डॉ. बिंदल ने कहा कि प्रदेश में चिट्टा तस्करी और बढ़ते अपराध के पीछे इन विदेशी नागरिकों का हाथ हो सकता है। उन्होंने मांग की कि सरकार तुरंत सर्च ऑपरेशन चलाकर इन संदिग्धों की पहचान करे और उन्हें प्रदेश से बाहर निकाले।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group