लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

इस बार सिरमौर में उगा 22500 मीट्रिक टन कुफरी ज्योति आलू, देशभर की मंडियों में बनी जबरदस्त डिमांड

कांग्रेस पार्षदों ने स्थगित किया आमरण अनशन, अब न्यायालय के फैसले का इंतजार

PRIYANKA THAKUR | 15 मार्च 2022 at 6:45 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / बद्दी

मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय बद्दी के बाहर आमरन अनशन के फैसले को कांग्रेसी पार्षदों ने स्थगित कर दिया। मंगलवार को बद्दी नगर परिषद कार्यालय परिसर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि माननीय उच्च न्यायालय ने पार्षद तरसेम चौधरी की सदस्यता रद्द करने के मामले में स्टे दे दी है। उन्होंने बताया कि न्यायालय ने अविश्वास प्रस्ताव और सदस्यता रद्द मामले से जुड़े सभी दस्तावेजों को कोर्ट में पेश करने के आदेश जारी किए हैं।

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष राम कुमार चौधरी ने बताया कि मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के चलते कांग्रेसी पार्षदों ने आमरण अनशन के फैसले को स्थगित कर दिया है। उन्हें माननीय उच्च न्यायालय पर पूरा यकीन है और सभी कांग्रेसी पार्षदों को इंसाफ मिलेगा। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पार्षद तरसेम चौधरी ने बताया कि उन्होंने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप को भेज दिया है। पार्षद तरसेम चौधरी ने कहा कि उन्होंने 6 महीने पहले ही यह फैसला ले लिया था कि वह नगर परिषद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के साथ काम नहीं करेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

क्योंकि उनकी आत्मा भ्रष्टाचारियों के साथ काम करने की इजाजत नहीं देती। पार्षद तरसेम चौधरी ने कहा कि पिछले 8 महीने में नगर परिषद बद्दी में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही दस्तावेजों और साक्ष्यों के साथ नप बद्दी में हुए भ्रष्टाचार का खुलासा करूंगा। तरसेम चौधरी ने कहा कि नप में जनता ने उन्हें विश्वास के साथ चुना था और भ्रष्टाचारियों का साथ देकर वह जनता के साथ विश्वासघात नहीं कर सकते।

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष राम कुमार चौधरी के साथ पार्षद तरसेम चौधरी, पार्षद सुरजीत चौधरी, पार्षद मोहन लाल चौधरी, पार्षद अजमेर कौर, पार्षद जस्सी चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुलतार मैहता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, महासचिव नंदलाल, जिला उपाध्यक्ष भाग चंद, सचिव घनश्याम कंवर, बीबीएन इंटक अध्यक्ष संजीव कुमार संजू, अल्पसंख्यक सैल के अध्यक्ष मलूक चंद, भाग सिंह चौधरी, मनमोहन कुमार, सुरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष प्रदीप टीनू, उपाध्यक्ष हितेंद्र सोनू, पंच राहुल कुमार, सलीम मोहम्मद, पंच नरेश, अमित केशव गट्टू, पंच मदन लाल समेत अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]