कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, श्रीनगर में दिए गए बयान पर माँगा जवाब

ByAnkita

Mar 19, 2023
Delhi-Police-reached-Congre.jpg

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 30 जनवरी को श्रीनगर में दिए विवादित बयान के मामले में आज रविवार को दिल्ली पुलिस उनके घर पर पहुंची है। कड़ी मशक्कत के बाद स्पेशल सीपी सगरप्रीत हुड्डा और डीसीपी ने राहुल से मुलाकात की। पुलिस के मुताबिक कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्हें कुछ समय चाहिए, जिसके बाद वह बयान देंगे।

दरअल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कश्मीर में कहा था कि उन्होंने महिलाओं से मुलाकात की है उनसे कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की है। आज भी महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न हो रहा है। दिल्ली पुलिस राहुल से उन महिलाओं की डिटेल्स जानना चाहती है, जिससे कानूनी कार्यवाही की जा सके।

इसे लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड़ में आई और 16 मार्च को राहुल गांधी को नोटिस भेजकर सवाल पूछा था कि वो कौन सी महिलाएं हैं।

The short URL is: