कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पकड़ी शराब से लदी दो पिकअप, बीजेपी पर आरोप…

BySAPNA THAKUR

Oct 26, 2021

HNN/ मंडी

मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत आते रामपुर में शराब से भरी दो पिकअप कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा पकड़ी गई है। बड़ी बात यह है कि इस पिकअप में बीजेपी के झंडे लगाए हुए थे। ऐसे में कांग्रेस ने बीजेपी पर वोट के लिए शराब बांटने के गंभीर आरोप लगाए हैं। तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई लिहाजा इस मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी अनुसार मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत आते रामपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दो पिकअप को रुकवाया। इस दौरान जब जाँच की गई तो उसमें बीजेपी के झंडे लटके हुए थे साथ में अंग्रेजी और देसी शराब की पेटियां लदी हुई थी। गाड़ियों में बीजेपी रामपुर के महामंत्री और उप प्रधान मौजूद थे।

जिसके बाद कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह भी मौके पर पहुँच गए और उन्होंने बीजेपी पर वोट लेने के लिए शराब बांटने के आरोप लगाए। विक्रमादित्य सिंह का कहना है कि इस तरह की ओछी राजनीति समाज में लोगों को शोभा नहीं देती है।

The short URL is: