Featured News

HNN/ मंडी

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की बैठक जिला मंडी के नाचन विधानसभा के धनोटू मे विभाग के अध्यक्ष यादविनदर गोमा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक में अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय कोडिनेटर व प्रदेश मामलों के प्रभारी प्रमोद कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में जिला अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र दिए गए तथा संगठन के कार्य पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

बैठक में मंडी संसदीय क्षेत्र के उप चुनाव बारे भी चर्चा की गई। अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष यशपाल तनाईक ने बताया प्रदेश में होने जा रहे चार उपचुनावों में विभाग के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा कि विभाग इन उप चुनावों में पूरी सक्रियता के साथ अपनी जिम्मेवारी निभायेगा।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सचिव व उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग यशपाल तनाईक समन्वयक सैन राम नेगी, जिलाध्यक्ष मण्डी नरेश चौहान, भूपेन्द्र कोशल, होशियार सिंह, रमेश कुमार, बुद्धीसिह, गुरदयाल पंवार, जितेंद्र सुर्या , सचिव निर्मला चौहान, शकुन्तला कश्यप, राजेन्द्र मोहन,नरोत्तम राम,बी डी चौहान, मण्डी लोकसभा क्षेत्र के भी ब्लाक अध्यक्ष उपस्थित रहे।