HNN/शिमला
धर्मशाला में कांगड़ा वैली कार्निवल की अंतिम सांस्कृतिक संध्या से पहले एक बड़ा हादसा होने से टल गया। केरल के थाईकुड़म ब्रिज बैंड के कलाकार स्टेज पर रिहर्सल कर रहे थे, जब एक कलाकार के हाथ में रखे माइक में करंट दौड़ गया और वह अचेत हो गया। इसके बाद अन्य कलाकारों ने लातों और कुर्सियों की मदद से अचेत हुए कलाकार के हाथ से माइक छुड़ाने की कोशिश की।
इस घटना में दो कलाकारों को करंट लगा, जिनमें से एक की हालत ठीक थी, जबकि दूसरे कलाकार को धर्मशाला अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर पहुंचे एडीसी सौरभ जस्सल और सदर थाना प्रभारी नारायण सिंह ने घटना की जांच की और स्टेज आपरेटर को पूरे सामान का दोबारा निरीक्षण करने को कहा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आज कांगड़ा वैली कार्निवल में सतिंदर सरताज की स्टार नाइट होगी, जिसमें ड्रोन शो, कांगड़ा दर्शन, हॉट एयर बैलून राइड और कैमल राइड सहित कई गतिविधियां आयोजित की गई हैं। यह कार्निवल की अंतिम सांस्कृतिक संध्या है, जिसमें लोग बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group