लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कांगड़ा वैली कार्निवल : बारिश ने खराब की तैयारियां, मैदान में कीचड़ और दलदल

NEHA | 29 सितंबर 2024 at 10:41 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/कांगड़ा

धर्मशाला के पुलिस मैदान में आयोजित कांगड़ा वैली कार्निवल की शुरुआत बारिश और कीचड़ के बीच हुई। मैदान सुखाने के लिए जेसीबी मशीन से रेत डालने के बाद भी स्थिति नहीं सुधरी, और जेसीबी के चलने से मैदान और खराब हो गया। घास और मिट्टी उखड़ने से मैदान की खूबसूरती पर भी दाग पड़ गए हैं।

कार्निवल के शुभारंभ वाले दिन पूरा मैदान कीचड़ से भरा रहा, और मजदूर मशीनों और हाथों से मैदान में क्रशर रेत डालते रहे। शुभारंभ वाले दिन भी न तो मैदान में स्टॉल पूरी तरह से तैयार हो पाए और न ही अन्य तैयारियां। जिला प्रशासन कई दिनों से कांगड़ा वैली कार्निवल के भव्य आयोजन का ढिंढोरा पीटता रहा, लेकिन समय पर तैयारियां ही पूरा नहीं हो सकी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्रशासन ने वीआईपी लोगों के बैठने के स्थान पर तिरपाल और कार्पेट बिछाई है, लेकिन आम लोगों के लिए केवल रेत का इंतजाम किया गया है। मैदान की हालत ऐसी है जैसे यहां आवारा सांड लड़े हों, और लोगों के कपड़े और जूते खराब हो सकते हैं। कार्निवल में पहली बार मुख्य स्टेज की जगह भी बदल दी गई है, जिससे बाहर वाले लोग मंच पर कोई भी कार्यक्रम नहीं देख सकेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें