HNN/कांगड़ा
धर्मशाला के पुलिस मैदान में आयोजित कांगड़ा वैली कार्निवल की शुरुआत बारिश और कीचड़ के बीच हुई। मैदान सुखाने के लिए जेसीबी मशीन से रेत डालने के बाद भी स्थिति नहीं सुधरी, और जेसीबी के चलने से मैदान और खराब हो गया। घास और मिट्टी उखड़ने से मैदान की खूबसूरती पर भी दाग पड़ गए हैं।
कार्निवल के शुभारंभ वाले दिन पूरा मैदान कीचड़ से भरा रहा, और मजदूर मशीनों और हाथों से मैदान में क्रशर रेत डालते रहे। शुभारंभ वाले दिन भी न तो मैदान में स्टॉल पूरी तरह से तैयार हो पाए और न ही अन्य तैयारियां। जिला प्रशासन कई दिनों से कांगड़ा वैली कार्निवल के भव्य आयोजन का ढिंढोरा पीटता रहा, लेकिन समय पर तैयारियां ही पूरा नहीं हो सकी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्रशासन ने वीआईपी लोगों के बैठने के स्थान पर तिरपाल और कार्पेट बिछाई है, लेकिन आम लोगों के लिए केवल रेत का इंतजाम किया गया है। मैदान की हालत ऐसी है जैसे यहां आवारा सांड लड़े हों, और लोगों के कपड़े और जूते खराब हो सकते हैं। कार्निवल में पहली बार मुख्य स्टेज की जगह भी बदल दी गई है, जिससे बाहर वाले लोग मंच पर कोई भी कार्यक्रम नहीं देख सकेंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group