व्यक्ति को शराब के नशे में धुत्त होकर हुड़दंग मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया
HNN/कांगड़ा
जयसिंहपुर में एक व्यक्ति को शराब के नशे में धुत्त होकर हुड़दंग मचाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रवि कुमार ने अधिक मात्रा में शराब पी रखी थी, जिसके बाद उसने अपनी किराए की दुकान में रखे टैंट के सामान को आग लगा दिया और फिर घर में जाकर उत्पात मचाने लगा।
आरोपी ने अपने घर में रखी रजाई को भी आग लगा दी, जिससे उसकी भाभी परेशान हो गई और उसने पुलिस थाना लम्बागांव में शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया और हवालात में डाल दिया। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी को जयसिंहपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि शराब के नशे में व्यक्ति कितना खतरनाक हो सकता है और इसके परिणामस्वरूप कितनी बड़ी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। पुलिस ने इस मामले में तत्परता से कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।