लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कांगड़ा में भीषण सड़क हादसा : ट्रैक्टर पलटने से तीन युवकों की मौत

NEHA | 10 अक्तूबर 2024 at 2:37 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। यह हादसा पुलिस थाना जवाली के हरसर में हुआ, जहां बजरी से भरा ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर पर चालक सहित दो अन्य लोग सवार थे, जो हादसे में अपनी जान गंवा बैठे।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर को हटाया और युवकों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मृतकों में से एक की पहचान रोमी पुत्र पप्पी निवासी पनालथ के रूप में हुई है, जबकि दो अन्य मृतक प्रवासी युवक बताए जा रहे हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। यह हादसा सड़क सुरक्षा की महत्ता को एक बार फिर से उजागर करता है। पुलिस ने लोगों से सावधानी से वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें