लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कांगड़ा में गेहूं वितरण केंद्रों में बीज की कमी से किसान परेशान, जानें पूरा मामला

Published ByPARUL Date Nov 22, 2024

Himachalnow/कांगड़ा

कांगड़ा में गेहूं वितरण केंद्रों में बीज की कमी के कारण किसान परेशान हैं। किसानों को गेहूं वितरण केंद्रों में जाने के बाद भी बीज नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनकी दिक्कतें बढ़ गई हैं। इस समस्या को लेकर जिला किसान कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने एससी टू डीसी को सौंपा किसानों का मांग पत्र संवाद न्यूज एजेंसी चंबा से मिले। किसानों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अपने मांग-पत्र में कृषि विभाग के फील्ड में अधिकांश रिक्त पदों को भरने, सही मूल्य निर्धारण और नियंत्रण में विभागीय सुस्ती के कारण किसानों को अपनी उपज का सही मूल्य न मिलने जैसी समस्याओं का उल्लेख किया है।

इसके अलावा उन्होंने अच्छी नस्ल की दुधारू गाय और भैंस किसानों की आर्थिक मजबूती के लिए उपलब्ध करवाने बारे और उद्यान विभाग के किसान बागवानों के लिए कार्यक्रम, योजनाओं एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाने को लेकर भी चर्चा की गई है। किसानों की समस्याओं को लेकर जिला किसान कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश कुमार की अगुवाई में एसी टू डीसी चंबा पीपी सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के जरिये उन्हें किसानों को पेश आ रही समस्याओं से अवगत करवाया। जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि शीघ्र ही वे अपनी समस्याओं को लेकर सदर विधायक नीरज नैयर की अगुवाई में कृषि और पशुपालन मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार, उद्यान मंत्री जगत सिंह नेगी व प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मिलकर स्थिति से अवगत करवाएंगे।

जिले में किसानों के लिए गेहूं वितरण केंद्र में बीज न मिलने से किसानों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। किसान रोजाना गेहूं वितरण केंद्रों में पहुंच रहे हैं, लेकिन हाथ ही वापस लौटना पड़ रहा है। गेंहू बीज के लिए रोजाना बिक्री केंद्रों में पहुंच रहे किसान, मायूस हो खाली हाथ लौट रहे हैं। कांगड़ा में गेहूं वितरण केंद्रों में बीज की कमी के कारण किसान परेशान हैं। किसानों को गेहूं वितरण केंद्रों में जाने के बाद भी बीज नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनकी दिक्कतें बढ़ गई हैं। इस समस्या को लेकर जिला किसान कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने एससी टू डीसी को सौंपा किसानों का मांग पत्र संवाद न्यूज एजेंसी चंबा से मिले।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841