HNN/कांगड़ा
जिला कांगड़ा में धान की कटाई का कार्य लगभग समाप्त होने को है। इसके एक-दो हफ्तों बाद जिले भर में गेहूं की बिजाई का कार्य शुरू हो जाएगा। इसके लिए जिला कांगड़ा से भी कृषि ब्लॉकों में गेहूं की विभिन्न किस्मों का बीज पहुंच चुका है, जिसे अगले सप्ताह से किसानों को बिक्री करना शुरू कर दिया जाएगा।
कांगड़ा में गेहूं का 24,522 क्विंटल बीच पहुंच चुका है। किसानों को बीज 3,750 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मिलेगा, जिसमें किसानों को सब्सिडी भी मिलेगी। जानकारी के अनुसार गेहूं की कई किस्मों के बीज विशेषज्ञों की ओर से तैयार किए गए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिला कांगड़ा में 92 हजार हेक्टेयर भूमि पर किसानों की ओर से गेहूं की फसल लगाई जाती है। वर्ष 2023 में जिला कांगड़ा में 176.88 हजार मीट्रिक टन गेहूं की पैदावार हुए थी। किसानों को गेहूं के बीज के साथ खाद की भी जरूरत रहती है। इसके बिना गेहूं की बिजाई नहीं की जाती है। हिमफैड की ओर से जिले भर की सोसायटियों में खाद की खेप पहुंचाई जा रही है, जिससे किसानों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group