HNN/कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने त्योहारी सीजन को देखते हुए मिलावटखोरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विभाग ने सितंबर माह में विभिन्न प्रकार की खाद्य वस्तुओं के 44 सैंपल भरे हैं। ये सैंपल जिले के पालमपुर, कोतवाली हाजार, कचहरी अड्डा, गगल, घरोह और रानीताल आदि क्षेत्रों से लिए गए हैं।
इन सैंपलों में 17 विभिन्न प्रकार के अनाजों से संबंधित खाद्य पदार्थों, 7 सब्जियों और 4 पहले से पकाए गए भोजन के सैंपल शामिल हैं। इसके अलावा पैकिंग की हुई वस्तुएं भी शामिल हैं। इन सैंपलों को जांच के लिए कंडाघाट स्थित स्टेट कंपोजिट टेस्टिंग लैब और निजी फूड टेस्टिंग लैब में भेजा गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अगर सैंपलों की रिपोर्ट सही नहीं पाई जाती है, तो विभाग आगे की कार्रवाई करेगा। गलत पाए जाने पर ज्यूडिशियल कोर्ट में केस चलाया जा सकता है और इसमें जेल भी हो सकती है। इसके अलावा लाइसेंस होल्डर के लिए अधिकतम तीन लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है और लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group