HNN/कांगड़ा
कांगड़ा जिले के इंदौरा थाना क्षेत्र के मलोट में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह लगभग 11:45 बजे औद्योगिक क्षेत्र मलोट में हुई। युवक आर्यन पुत्र दिवंगत गगन सिंह अपने चाचा के साथ ट्रैक्टर पर जा रहा था, जब अचानक सामने से एक पशु आ गया।
ट्रैक्टर चालक ने पशु को बचाने के लिए ट्रैक्टर मोड़ने की कोशिश की, लेकिन ट्रैक्टर टेढ़ा होने के कारण आर्यन नीचे गिर गया और उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं। परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। इंदौरा थाना प्रभारी आशीष पठानिया ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है। एसडीपीओ इंदौरा संजीव कुमार यादव ने भी घटना की पुष्टि की और कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group