लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

HNN/ कांगड़ा

जिला कांगड़ा के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में चैत्र नवरात्र के उपलक्ष पर आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। बाहरी राज्यों सहित प्रदेशभर से हजारों की तादाद में श्रद्धालु प्रतिदिन मां के दरबार पर माथा टेकने पहुंच रहे हैं। आज चैत्र नवरात्रों के छठे दिन कांगड़ा के तीनों शक्तिधामों श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम, श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा व श्री ज्वालामुखी मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही तीनों शक्तिपीठों में मां के जयकारे गूंजने लगे।

आज सुबह से ही मां के दर्शनों के लिए भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई। बीते रोज यानी कि पांचवें नवरात्र की बात करें तो इस दौरान भी हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने तीनों शक्तिपीठों के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान तीनों शक्तिपीठों में 36 हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। सबसे ज्यादा ज्वालामुखी मंदिर में 18 हजार, श्री बज्रेश्वरी देवी में 12 और श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में छह हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका।