लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कांगड़ा की महिला से ऑनलाइन निवेश के नाम पर ढाई करोड़ की ठगी, साइबर थाना में मामला दर्ज

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 15 अप्रैल 2025 at 7:03 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

कांगड़ा

सोशल मीडिया के झांसे में आई महिला, एक साल में गंवाए करोड़ों रुपये

कांगड़ा जिला के पपरोला क्षेत्र की एक महिला से ऑनलाइन निवेश का झांसा देकर शातिरों ने ढाई करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर ली। महिला ने यह राशि कई किस्तों में शातिरों के बैंक खातों में जमा करवाई। अब ठगी का अहसास होने पर पीड़िता ने साइबर क्राइम थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज करवाई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सोशल मीडिया पर मिला निवेश का झांसा

जानकारी के अनुसार महिला ने सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन देखा जिसमें ऑनलाइन निवेश पर मोटा मुनाफा कमाने का दावा किया गया था। पोस्ट पर क्लिक करते ही महिला को शातिरों ने लुभावने प्रस्ताव भेजे और उसे बड़ी कमाई का सपना दिखाया।

धीरे-धीरे बढ़ता गया ठगी का जाल

शातिरों की बातों में आकर महिला ने पिछले साल से कई बार बैंक खातों में पैसे जमा करवाए। बिना किसी को जानकारी दिए, उसने कुल 2 करोड़ 59 लाख रुपये की राशि शातिरों को भेज दी। जब उम्मीद के अनुसार कोई मुनाफा नहीं मिला, तब उसे ठगी का अहसास हुआ।

परिजनों से छिपाकर करती रही लेन-देन

महिला ने इस पूरे मामले की जानकारी अपने परिवार से भी छिपाए रखी। जब नुकसान का एहसास हुआ, तो उसने साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज करवाई।

साइबर क्राइम विभाग ने शुरू की जांच

साइबर थाना उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला के एएसपी प्रवीन धीमान ने बताया कि मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर दिख रहे निवेश संबंधी प्रलोभनों से सावधान रहें और किसी भी अनजान लिंक या कॉल के झांसे में न आएं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]