18 cultural parties and women's groups participated in the Kahlur Lok Mahotsav

कहलूर लोक महोत्सव में 18 सांस्कृतिक दलों व महिला मण्डल के दलों ने लिया भाग

HNN / बिलासपुर

17 मार्च से शुरू हुआ राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के दूसरे दिन कहलूर लोक महोत्सव में निम्न 18 सांस्कृतिक दलों व महिला मण्डल के दलों ने भाग लिया। गंगा स्वयं सहायता समूह कल्लर पट्टा, नैना स्वयं सहायता समूह गांव साई ब्राहमण डाकघर साईं खारसी, महिला मंडल तरेड/चकली गांव तरेड डाकघर चांदपुर तहसील सदर जिला बिलासपुर, गुरु नानक सिंह स्वयं सहायक समूह गांव तरेड डाकघर चांदपुर, महिला मंडल द्रोबड, महिला मंडल मंझेड, मंझेड तहसील श्री नैना देवी जी तथा महिला मंडल नेरस गांव व डाकघर नेरस तहसील झंडूता के दलों ने लोक नृत्य प्रस्तुत किया।

महिला मंडल दनोह, दनोह बिलासपुर, राधे-राधे महिला मंडल पीपलू घाट गांव व डाकघर मलांगन तहसील सदर, शिव शक्ति स्वयं सहायता समूह तथा अपराजिता अनाथालय संस्थान गांव व डाकघर भगेड तहसील घुमारवीं दलों ने समूह गान प्रस्तुत किया। एकता महिला ग्राम संगठन पट्टा, पट्टा तहसील सदर, आरती मुकराना तथा लछिया राम ने एकल गान प्रस्तुत किया और राम कृष्ण एंड पार्टी जंगल झलेड़ा ने गुग्गा गाथा की प्रस्तुतियां दी।


Posted

in

,

by

Tags: