Himachalnow/सोलन
पुलिस थाना कसौली के जतरोग क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना पेश आई है, जिसमें एक वन कर्मी की दुखद मौत हो गई। बनलगी से धौला की ओर जा रहे वन कर्मी की बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और वह सड़क से करीब 200 फुट नीचे स्थित आंगनबाड़ी मैदान में गिर गई।
इस हादसे में बाइक चालक भीमचंद निवासी ग्राम पंचायत दाडवा गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने जैसे ही दुर्घटना का पता चला तो वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी कुठाड़ एक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई। मृतक भीमचंद कुठाड़ वन क्षेत्र में परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय में वनकर्मी के रूप में कार्यरत थे। घटना की पुष्टि पुलिस अधिकारी परवाणू मेहर पंवर ने की है। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों को लेकर जांच की जा रही है।