HNN / सोलन
जिला सोलन के कसौली में इन दिनों पर्यटकों की भीड़ निरंतर बढ़ती जा रही है। कसौली मार्केट में सैलानियों की चहलकदमी बढ़ती देख कारोबारी भी खूब चांदी कूटते दिखाई दिए। कसौली में काफी दिनों के बाद ऐसी भीड़ देखने को मिली। ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च कसौली में क्रिसमस का त्योहार सैलानियों ने बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
पर्यटन स्थल के ऐतिहासिक मंकी प्वाइंट के संकट मोचन मंदिर, तिब्तियन मार्केट, हेरिटेज मार्केट, न्यू मार्केट और सनसेट प्वाइंट पर पर्यटकों ने खूब मस्ती की। हाईवे समेत पर्यटन क्षेत्र कसौली के सभी होटल पूरी तरह से पैक रहे। वही , पुलिस थाना प्रभारी कसौली संजय कुमार ने बताया कि हिमाचल में पर्यटकों का हम स्वागत है लेकिन नियमों की अवहेलना पर नजर रखी जा रही है। नियमों का उल्लघंन करने वालों के चालान भी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात है।