लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

इस बार सिरमौर में उगा 22500 मीट्रिक टन कुफरी ज्योति आलू, देशभर की मंडियों में बनी जबरदस्त डिमांड

कसुंपटी में इस बार होगा भाजपा, कांग्रेस और सीपीआईएम में कड़ा मुकाबला

SAPNA THAKUR | 9 अक्तूबर 2022 at 11:56 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिमला

आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर कसुंपटी निर्वाचन क्षेत्र में राजनैतिक दलों में शक्ति प्रदर्शन करने की होड़ लग गई है। शनिवार को भी कसुंपटी के विधायक अनिरूद्ध सिंह द्वारा मशोबरा के समीप तलाई मशोबरा में और भाजपा द्वारा जुन्गा में शक्ति प्रदर्शन किया गया। इन जनसभाओं में कांग्रेस और भाजपा द्वारा लोगों को गांव से लाने और वापिस छोड़ने के लिए बसों व छोटी गाड़ियों का विशेष प्रबंध किया गया था। इस मौके पर धाम भी परोसी गई। हालांकि इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में किसान घास काटने तथा अन्य खेती संबधी कार्य में बहुत व्यस्त हैं।

इसके बावजूद भी कांग्रेस व भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा विशेषकर महिलाओं को जनसभा में ले जाने के लिए अहम भूमिका निभाई गई। जानकारी के मुताबिक, कसुंपटी विस से अनिरूद्ध सिंह को कांग्रेस का टिकट मिलना तय है। कसुंपटी विधानसभा आरक्षित सीट के ओपन होने पर अनिरूद्ध सिंह वर्ष 2012 और 2017 में कांग्रेस से जीत कर विधानसभा पहुंचे थे और अब हैट्रिक लगाने की तैयारी में हैं। जबकि इससे पहले भी लगातार दो बार कांग्रेस के विधायक सोहन लाल रहे अर्थात बीस वर्षों से कसुंपटी विस पर कांग्रेस का वर्चस्व कायम है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

दूसरी ओर कांग्रेस के इस अभेद्य किले में सैंधमारी के लिए भाजपा ने भी पूरी तरह से कमर कस ली है। बता दें कि कसुंपटी से भाजपा के टिकट चाहने वालों की लंबी फेरिहस्त है। जिनमें पूर्व भाजपा प्रत्याशी विजय ज्योति सेन नंबर वन पर चल रही है। इसके अलावा सक्षम गुडिया बोर्ड की उपाध्यक्षा रूपा शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र भोटका, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य पृथ्वी विक्रम सेन, पूर्व मंत्री रूपदास कश्यप, प्रेम ठाकुर, केश्व चौहान, नरेश चौहान भाजपा का टिकट हासिल करने के लिए लाॅबिंग की जा रही है।

हालांकि, भाजपा हाईकमान टिकट आवंटन पर गहनता से मंथन कर रही है और सर्वें के आधार पर जिताऊ प्रत्याशी को टिकट देगी। भाजपा की इस लंबी फेरिहस्त में से किस भावी उम्मीदवार को मौका मिलेगा यह तो समय ही बताएगा। वहीं दूसरी ओर सीपीआईएम द्वारा भी कसुंपटी से डाॅ कुलदीप तंवर को अपना प्रत्याशी घोषित किया गया है। डाॅ. तंवर का भी इस बार कसुंपटी विस में काफी जनाधार बढ़ा है जिसके चलते डाॅ. तंवर भी चुनाव में पूरी टक्कर देने वाले हैं। बता दें कि बीते दिनों सीएम के कोटी के प्रवास के दौरान मंच पर केवल विजय ज्योति सेन को बोलने का मौका मिला था।

जिससे प्रतीत होता है कि भाजपा हाईकमान इस बार भी विजय ज्योति सेन पर दाव खेल सकता है। बीते दिनों विजय ज्योति सेन द्वारा जनेडघाट में भी किसान सम्मेलन के बहाने शक्ति प्रदर्शन रखा गया था जिसमें समूचे क्षेत्र के महिला मंडलों व स्वयं सहायता समूहों ने शिरकत की थी जिनको इनाम भी दिए गए थे। अर्थात भाजपा इस बार कांग्रेस के गढ़ को ध्वस्त करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है। भाजपा और कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन आगामी चुनाव में कितने कामयाब होते हैं यह मुद्दा भविष्य में गर्भ में हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]