लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

इस बार सिरमौर में उगा 22500 मीट्रिक टन कुफरी ज्योति आलू, देशभर की मंडियों में बनी जबरदस्त डिमांड

कशमीर स्कूल में वर्दी वितरण समारोह का किया आयोजन

Ankita | 15 अगस्त 2024 at 8:51 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ऊना/वीरेंद्र बन्याल

जिला ऊना के अंतर्गत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कशमीर में वर्दी वितरण समारोह आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्यातिथि श्रीमती रीता शर्मा, नरेश शर्मा व गौरव शर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रधानाचार्य सुभाष कौशल ने की।

विद्यार्थियों ने उनके स्वागत में स्वागत गान से लेकर एकल गान, समूह गान, समूह नृत्य, देशभक्ति के गाने तथा गिद्दा प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न पाठशालाओं से शिक्षक, सेवानिवृत शिक्षक, कर्मचारी, एसएमसी अध्यक्ष,सदस्य तथा सभी व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस कार्यक्रम से सभी आनंदित हुए।अंत में मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में विद्यार्थियों को संस्कारों,आज्ञा पालन और अपने जीवन संघर्ष के बारे में अवगत करवाया। अंत में डॉ. सतीश प्रवक्ता वाणिज्य ने सभी अतिथियों का विद्यालय में पधारने पर एवं मुख्य अतिथि का विद्यार्थियों को मुफ्त वर्दिया देने के लिए बहुत-बहुत आभार प्रकट किया।

प्रधानाचार्य सुभाष कौशल ने बताया कि गौरव और उसके माता-पिता मूल रूप से गांव जसाई के रहने वाले हैं तथा वर्तमान में अमृतसर में उनका अपना व्यवसाय है। उन्होंने पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक लगभग 2 लाख रुपए की वर्दिया मुफ्त सिलवाकर विद्यार्थियों में वितरित की तथा भविष्य में भी गरीब बच्चों की मदद करने के लिए पूर्ण सहयोग देने का विनम्र निवेदन किया।

प्रधानाचार्य ने उनकी श्रद्धा को देखते हुए उनका आभार प्राप्त किया। और उन्होंने कहा कि अगर मौका मिले तो भविष्य में ऐसे कार्य हमें भी करना चाहिए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]