HNN/ चंबा
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल प्रदेशवासियों के बीच होंगे। बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी कल हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा और ऊना में एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। करीब 9:30 बजे पीएम मोदी ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगे। यहाँ वह वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से चंबा के चौगान में 12:00 बजे पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह यहाँ 48 मेगावाट क्षमता की चांजू चरण तीन और 30 मेगावाट की दयोथल चांजू जलविद्युत परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
निजी क्षेत्र की जेएसडब्ल्यू कंपनी की ओर से बनाई गई होली-बजोली जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मंच पर ही पद्मश्री ललिता वकील के हाथों बना पारंपरिक चंबा रूमाल भी भेंट किया जाएगा। वहीँ, रूमाल में भगवान श्रीकृष्ण की आकृति उकेरी गई है। वहीँ, पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर बैठने वाले सभी नेताओं को अपने आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने होंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बिना नेगेटिव रिपोर्ट किसी भी नेता को प्रधानमंत्री के साथ मंच पर बैठने की अनुमति नहीं होगी। उधर, पीएम मोदी के दौरे को लेकर जिला में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चंबा में यातायात और सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा 1,500 पुलिस जवानों के कंधे पर रहेगा। चौगान के प्रवेश द्वार पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। चौगान में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की पूरी जांच की जाएगी। मोदी की रैली के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सुरेश कश्यप, सौदान सिंह, देवेंद्र राणा सहित चंबा- कांगड़ा के प्रभारी जनसभा में मौजूद रहेंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group