HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश के बारहवीं कक्षा के हजारों विद्यार्थियों की परीक्षाएं 22 मार्च यानी कि कल से शुरू होने जा रही है। विद्यार्थियों का पहला पेपर कल गणित का होगा। कल होने जा रही इन परीक्षाओं को लेकर के शिक्षा विभाग ने भी तैयारियां मुकम्मल कर ली है। परीक्षा केंद्र में विद्यार्थियों की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
इसके अलावा उड़न दस्ते भी उपमंडल स्तर पर निरीक्षण करेंगे। बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से दस जमा दो टर्म टू की परीक्षाएं कल से शुरू होकर 13 अप्रैल तक चलेंगी। प्रात: कालीन सत्र में 8:45 से 12:00 बजे तक परीक्षाएं संचालित की जाएंगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि कल से शुरू हो रही 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को कोविड-19 नियमों का पालन करना होगा। इसके साथ ही सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों को मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group