HNN / चंबा
सहायक अभियंता ई. राज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत मंडल चंबा नंबर-1 के अधीन आने वाले 33/11 केवी सब स्टेशन चंबा की आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव कार्यों के लिए विद्युत आपूर्ति 4 मार्च सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक या कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। मरम्मत कार्य मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा।
उन्होंने बताया कि 33/11 के. वी. विद्युत् उपकेन्द्र चंबा व मरेडी के अंतर्गत आने वाले सभी 11केवी फीडरों से चलने वाले सभी क्षेत्रों जैसे कि चंबा शहर के सभी मोहल्ले, करिंया, मुगला हरदासपुरा, जुलाहखडी, लड्डू, कठन्ना , सुल्तानपुर, ओवडी, बालू, परेल, घांगनी, भरियां, साहू, मरेडी, सिलाघ्राट, जुम्हार, घरमाणी, कलौता, सरोल पंचायत, घोल्टी, भद्रम, हरिपुर पंचायत, दयोली, सेई, पलुही पंचायत,राजपुरा, फोलगत, मंगला, जटकरी, कोलका, भालका, गेट, द्रमण पंचायत, औडा पंचायत, साच, नगदी, खज्जियार, तडोली और पावर हाउस पलयूर व साहू की विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक व कार्य की समाप्ति तक बाधित रहेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group