लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कल जिला के इस विद्युत उपमंडल में बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति

PRIYANKA THAKUR | 3 मार्च 2022 at 4:17 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / चंबा

सहायक अभियंता ई. राज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत मंडल चंबा नंबर-1 के अधीन आने वाले 33/11 केवी सब स्टेशन चंबा की आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव कार्यों के लिए विद्युत आपूर्ति 4 मार्च सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक या कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। मरम्मत कार्य मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा।

उन्होंने बताया कि 33/11 के. वी. विद्युत् उपकेन्द्र चंबा व मरेडी के अंतर्गत आने वाले सभी 11केवी फीडरों से चलने वाले सभी क्षेत्रों जैसे कि चंबा शहर के सभी मोहल्ले, करिंया, मुगला हरदासपुरा, जुलाहखडी, लड्डू, कठन्ना , सुल्तानपुर, ओवडी, बालू, परेल, घांगनी, भरियां, साहू, मरेडी, सिलाघ्राट, जुम्हार, घरमाणी, कलौता, सरोल पंचायत, घोल्टी, भद्रम, हरिपुर पंचायत, दयोली, सेई, पलुही पंचायत,राजपुरा, फोलगत, मंगला, जटकरी, कोलका, भालका, गेट, द्रमण पंचायत, औडा पंचायत, साच, नगदी, खज्जियार, तडोली और पावर हाउस पलयूर व साहू की विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक व कार्य की समाप्ति तक बाधित रहेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]