Sonia Gandhi's plaque will be installed tomorrow in Atal Tunnel

कल अटल टनल में लगेगी सोनिया गांधी की पट्टिका

HNN / मनाली

कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की अटल टनल रोहतांग से जुड़ी शिलान्यास पट्टिका लगाने की कवायद तेज हो गई है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के आदेश के बाद मनाली प्रशासन हरकत में आया है। एसडीएम मनाली डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने बीआरओ के अधिकारियों के साथ शिलान्यास पट्टिका लगाने के लिए स्थान चिह्नित कर लिया है।

प्रशासन ने शुक्रवार को शिलान्यास पट्टिका लगाने की तैयारी कर ली है। शिलान्यास पट्टिका को लेकर विवाद गहरा गया है। इस मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा फिर आमने-सामने हो गए हैं। उधर, उपमंडलाधिकारी मनाली डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि शुक्रवार को शिलान्यास पट्टिका लगा दी जाएगी।


Posted

in

,

by

Tags: