HNN / सोलन
डॉ. राजीव सैजल ने ग्राम पंचायत कोंरो कैंथड़ी के गांव लघेचघाट में लगभग 51 लाख रुपये की विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। इस दौरान उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने विकास की दोगुनी रफ़्तार से हिमाचल प्रदेश को विकास के शिखर पर पहुंचाया है। गांव-देहात में समृद्धि की अनेक योजनाएं चलाई जा रही है।
इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है जिससे आम व्यक्ति का जीवन सरल हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के कार्यकाल में कसौली विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। डबल इंजन की सरकार ने कोरोना काल में विकास की गति का पहिया रुकने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी वर्गाे का एक समान विकास हुआ है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कसौली विधानसभा क्षेत्र में उपमण्डलाधिकारी कार्यालय खुलने से क्षेत्र वासियों की मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धर्मपुर में चिर लम्बित मांग के अनुसार 50 बिस्तरों की सुविधा प्रदान की गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group