लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

करोड़ो की परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद नौहराधार में जनसभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री

SAPNA THAKUR | 11 नवंबर 2021 at 11:54 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

संगड़ाह व नौहराधार को करोड़ो की सौगात देने के बाद करेंगे रेणुकाजी का शुभारंभ

HNN/ नाहन

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आगामी 13 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय मेला रेणुकाजी के शुभारंभ से पहले प्रातः करीब 11 बजे से 1 बजे तक नौहराधार में जनसभा को संबोधित करेंगे। सुबह 10:35 पर वह नौहराधार हेलीपैड पहुंचेंगे और इसके बाद यहां उपमंडल संगड़ाह में तैयार पड़ी करोड़ों की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने इस प्रवास के दौरान 7 करोड़ के 33केवी सबस्टेशन संगड़ाह के अलावा करीब 36 करोड़ की 32 सिंचाई व पेयजल योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इसके अलावा वह लोक निर्माण मंडल संगड़ाह की करीब 34 करोड़ की लागत से बनी 11 सड़कों के उद्घाटन भी करेंगे। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में सिविल कोर्ट, विद्युत मंडल व एपीआरओ कार्यालय तथा पोलिटेक्निक कॉलेज, ददाहू में बीडीओ कार्यालय तथा बोगधार व चाढ़ना आदि स्थान पर विभिन्न संस्थान खोलने की मांगे भी लोग रख सकते हैं। नौहराधार में डिग्री कॉलेज, एसडीएम कैंप कोर्ट व विकास खंड कार्यलय आदि मांगे लोग मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे।

गौरतलब है कि, पिछले चार वर्षों में क्षेत्र में कोई भी बड़ी घोषणा नही हुई और स्थानीय कांग्रेस विधायक मुख्यमंत्री अथवा प्रदेश सरकार पर इलाके की विकास में अनदेखी के आरोप लगा चुके हैं। अब इस दौरे से क्षेत्रवासियों को उम्मीद जगी है, क्योंकि अगले वर्ष विधानसभा चुनाव है। मुख्यमंत्री नौहराधार से रेणुकाजी की यात्रा खस्ताहाल राजगढ़-संगड़ाह-नाहन सड़क की वजाय चौपर अथवा वायु मार्ग से तय करेंगे, जिसके चलते लोक निर्माण विभाग द्वारा इन सड़कों की गड्ढे तक नही भरे गए।

बिरला हैलिपैड से मुख्यमंत्री दोपहर 1:40 पर ददाहू पंहुचेगे तथा रेणुकाजी आगमन पर भगवान परशुराम का स्वागत करेंगे। सांय साढ़े 5 बजे मुख्यमंत्री मेला ग्राउंड पहुंचेंगे और 8 बजे तक रेणुमंच पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। अगले दिन 14 नवंबर को मुख्यमंत्री पुलिस फायरिंग रेंज जोडो का जोड़, सतिवाला व रूखड़ी मे विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे। भाजपा नेता बलवीर चौहान ने बताया कि, मुख्यमंत्री के प्रवास की तैयारियां पूरी की जा चुकी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]