HNN / ऊना
जिला ऊना के संतोषगढ़ स्थित एक करियाना की दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने से दुकान के अंदर रखा सारा सामान राख हो चुका है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। जानकारी के अनुसार गांव अबादा बराना के रहने वाले चाचा-भतीजा युवराज और मुकेश दोनों साथ में करियाना की दुकान करते हैं। उन्होंने बताया कि आज सुबह अचानक उनकी दो मंजिला दुकान के ग्राउंड फ्लोर व दूसरी मंजिल में आग भड़क गई।
सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने अग्निशमन विभाग को सूचित किया। अग्निशमन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। हालांकि अग्निशमन विभाग द्वारा आग को तो बुझा दिया गया लेकिन दुकान के अंदर रखे सामान को नहीं बचा पाए, जिसके चलते दोनों चाचा भतीजे को 28 लाख का नुक्सान हो गया है।
उधर, एएसपी प्रवीण कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी और घटना का जायजा लेकर उन्होंने आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।