लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

करियर अकादमी स्कूल में विद्यार्थियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ आयोजित

Ankita | 18 अगस्त 2023 at 4:12 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

अक्षत और रुचिका चुने गए हेडब्वॉय और हेड गर्ल

HNN/ नाहन

जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में स्थित करियर अकादमी स्कूल में आज 18 अगस्त को विद्यार्थियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। बता दें यह कार्यक्रम स्कूल के निदेशक मनोज राठी व ललित राठी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस समारोह में सभी हाउस के कैप्टन, वाइस कैप्टन, स्पोर्ट्स कैप्टन, डिसिप्लिन कैप्टन चुने गए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस समारोह में अक्षत को हेडब्वॉय और रुचिका को हेड गर्ल चुना गया। पेसिफिक हाउस से कैप्टन निखिल आजाद, वाइस कैप्टन शिवांगी को चुना गया। इंडियन हाउस में सौभाग्य को कैप्टन और वंशिका अत्री को वाइस कैप्टन चुना गया। अटलांटिक हाउस में कैप्टन सिद्धार्थ और वाइस कैप्टन आदित्य भारद्वाज को चुना गया। आर्कटिक हाउस में सार्थक को कैप्टन और श्रेया शर्मा को वाइस कैप्टन चुना गया।

स्पोर्ट्स कैप्टन आयुष समता व भाविका राठी, डिसिप्लिन कैप्टन यशिका पुंडीर व अपूर्वा को चुना गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी व उप प्रधानाचार्य रोज डिसूजा ने चुने गए छात्र छात्राओं को सैशेज़ पहनाकर व बैजिस लगाकर सम्मानित किया तथा छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। इस दौरान स्कूल के निदेशक मनोज राठी व ललित राठी ने छात्र-छात्राओं को अपने उत्तरदायित्व को सही प्रकार से निभाने के लिए प्रेरित भी किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें