लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

करियर अकादमी स्कूल में इंवेस्टिचर सेरेमनी का हुआ आयोजन

Ankita | 13 मई 2024 at 3:52 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

विभिन्न हाउस के कप्तान व वाइस कैप्टन को बैज पहनाकर किया गया सम्मानित

HNN/ नाहन

विद्यार्थियों में नेतृत्व की भावना विकसित करने के उद्देश्य से 13 मई को करियर अकादमी स्कूल में इंवेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न हाउस के कप्तान व वाइस कैप्टन को बैजेस पहना कर उनको सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी ने हेड बॉय अभय राणा और हेड गर्ल वंशिका अत्री को बैचेस व शैश पहनाए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल की विभिन् कार्य प्रणाली को सुचारु रूप से चलने के लिए छात्र-छात्राओं को विभिन्न पद दिए गए हैं। आर्कटिक हाउस की कैप्टन अमृता, वाइस कैप्टन भानु, अटलांटिक हाउस से विकास चौधरी को कैप्टन, वाइस कैप्टन अपूर्वा, इंडियन हाउस की कैप्टन कामाक्षी और वाइस कैप्टन देवांश मोहील, पेसिफिक हाउस के कैप्टन समृद्धि बंसल और वाइस कैप्टन जाह्नवी गुप्ता को बनाया गया।

वहीं स्पोर्ट्स कैप्टन मोहित व अनिरुद्ध बनाया गया है। इसके अलावा कल्चरल कैप्टन सीतांशी व अपराजिता, डिसिप्लिन कैप्टन रिया व अभयराज को चुना गया। प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों को अपना दायित्व पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ निभाने की शपथ दिलवाई और उन्हें सामूहिक और संयोजन से काम करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर निदेशक मनोज राठी एवं ललित राठी ने विद्यार्थी को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें