HNN/नाहन
करियर अकादमी स्कूल के दो छात्रों आशुतोष पवार पुत्र रणवीर सिंह और विनय कुमार पुत्र सुरेंद्र प्रकाश ने एनडीए की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है। यह परीक्षा 21 अप्रैल 2024 को हुई थी। जिसका परिणाम 9 मई 2024 को घोषित हुआ। करियर अकादमी शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्थान बन चुका है।
छात्रों ने बोर्ड की परीक्षाओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में भी करियर अकादमी का परचम लहराया। करियर अकादमी का जईई मेन्स का परिणाम भी काफी प्रशंसनीय रहा, जिसमें 20 बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
करियर अकादमी स्कूल 12वीं कक्षा का परिणाम भी काफी सराहनीय रहा, जिसमें कैरियर अकादमी के 45 विद्यार्थियों ने 12वीं परीक्षा बोर्ड में 85 फीसदी से ऊपर अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया। जिसमें वैशाली शर्मा ने हिमाचल में दसवां स्थान प्राप्त किया।
विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं करियर अकादमी के अध्यापकों मुख्यतः मनोज राठी एवं ललित राठी को दिया। एस. एस. राठी ने छात्रों एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी। करियर अकादमी सीनियर सेकंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी ने भी छात्रों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group