लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

करसोग में जून माह में कुल 284 इंतकाल संबंधी मामलों का किया गया निपटारा

Ankita | 1 जुलाई 2024 at 3:45 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

दो दिन में राजस्व लोक अदालत में निपटाए इंतकाल के 265 मामले

HNN/ मंडी

राज्य सरकार द्वारा जनहित में लिए गए राजस्व लोक अदालतें लगाने के निर्णय के बेहतर परिणाम सामने आने लगे है। प्रतिमाह आयोजित की जाने वाली इन राजस्व लोक अदालतों के कारण लोगों के राजस्व कार्य अब शीघ्रता से होने लगे है। जिसका सीधा लाभ लोगों को मिलने लगा है। राज्य सरकार के इस निर्णय से करसोग क्षेत्र के लोग भी लाभाविन्त होने लगे है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

2 दिन में निपटाए 265 इंतकाल संबंधी मामले
करसोग में राज्य सरकार के निर्देशानुसार 28 व 29 जून, 2024 को आयोजित की गई राजस्व लोक अदालतों में राजस्व कार्यो संबंधी सैंकड़ों मामलों का राजस्व विभाग की ओर से निपटारा किया गया। तहसील करसोग से प्राप्त आकड़ों के अनुसार तहसील में दो दिनों में लगभग 265 इंतकाल के मामलों का निपटान राजस्व लोक अदालतों के माध्यम से किया गया। जबकि बीते जून माह में कुल 284 इंतकाल संबंधी मामलों का निपटारा किया गया।

दर्ज हुए 262 नए मामलें
तहसील के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कानूनगो सर्कलों में जून माह में इंतकाल संबंधी लगभग 262 नए मामले दर्ज किए गए थे। मई माह के इंतकाल के लगभग 81 मामले लंबित चल रहे थे। कुल 343 इंतकाल के मामलों में से 28 और 29 जून, 2024 को आयोजित की गई राजस्व लोक अदालतों में दो दिन में इंतकाल के कुल 265 मामलें जबकि इंतकाल संबंधी ही 19 अन्य मामले निपटाए गए है। इस प्रकार जून माह में इंतकाल संबंधी कुल 284 मामलों का निपटारा किया गया। करसोग तहसील में अब केवल मात्र इंतकाल संबंधी 59 मामले ही शेष रह गए है।

लोग कर रहे है निर्णय की सराहना
राज्य सरकार के इस निर्णय से अब लोगों के इंतकाल व जमीन संबंधी अन्य मामले शीघ्र हल होने से क्षेत्र के लोग खुश है। लोग राज्य सरकार के इस निर्णय की सराहना करने लगे है। दर्शन सिंह वैशाखी देवी, पन्ना लाल, दीपराम, रामकृष्ण, कौशल्या, गंगा सिंह, हेमंत, बिहारी लाल, पूजा देवी, निहाल चंद सहित अन्य लोगों ने बताया कि इंतकाल दिवस का आयोजन कर राज्य सरकार ने एक नई पहल की है, जिसका सीधा लाभ ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है।

एक तरफ जहां लोगों के लंबे समय से लंबित इंतकाल के मामलों का निपटारा हुआ है, वहीं इस अयोजन से लोगों के समय और धन की भी बचत हो रही है। राजस्व संबंधी उन मामलों का निपटारा भी शीघ्रता से हो रहा है जो काफी समय से लंबित थे। तहसीलदार कैलाश कौंडल का कहना है कि लोगों के राजस्व संबंधी कार्य समय पर हो और किसी को कोई परेशानी न उठानी पड़े, इसके प्रयास किए जा रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]