लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

करसोग के सभी मतदान केंद्रों में बच्चों के लिए उपलब्ध होगी क्रच की सुविधा

Ankita | 10 मई 2024 at 10:57 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

केंद्रों में मतदान के समय आगनबाड़ी कार्यकर्ता करेगी छोटे बच्चों की देखभाल

HNN/ मंडी

लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत मतदान केंद्रों पर छोटे बच्चों के साथ मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथ पर आने वाली महिलाओं और धात्री माताओं को क्रच की विशेष सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। छोटे बच्चों की देखभाल के लिए 26-करसोग (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी 122 पोलिंग बूथों पर क्रच या बच्चों की देखभाल केंद्र अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सहायक रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम करसोग राज कुमार ने बताया कि छोटे बच्चों के साथ वोट देने के लिए आने वाली माताओं को मतदान केंद्रों में क्रच की विशेष सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि मताधिकार का प्रयोग करते समय उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी न उठानी पड़े। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों के साथ बनाए जाने वाले बच्चों की देखभाल केंद्रों को आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से संचालित किया जाएगा।

जिस संबंध में बाल विकास विभाग के माध्यम से सभी तैयारियां पूरी की जा रही है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम करसोग ने कहा कि इन देखभाल केंद्रों में छोटे बच्चों के लिए आवश्यकता होने पर दूध, बच्चों को खेलने के लिए खिलौने व अन्य जरूरत का सामान उपलब्ध करवाया जाएगा, ताकि महिलाएं अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी परेशानी के कर सकें।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में विधानसभा क्षेत्र के हर युवा, बुजुर्ग और महिला मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कदम उठाए गए है ताकि किसी भी वर्ग के मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करते समय किसी प्रकार की कोई परेशानी न उठानी पड़े।

उन्होंने क्षेत्र के सभी पात्र मतदाताओं से आह्वान किया कि वे चुनाव के दिन 1 जून, 2024 को चुनावों में बढ़चढ़ कर भाग ले और अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस त्यौहार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें